रिचर्ड हैरिसन अपने दौर के बहुत बड़े गिरवी दलाल थे | उन्होंने अपने बेटे और पोते के साथ एक गिरवी की दुकान खोली जो की देखते देखते ही बहुत बड़ी व मशहूर हो गयी | हैरिसन का जन्म वर्जिनिया के एक बहुत ही गरीब घराने में हुआ था | रिचर्ड जब छोटे थे तब उनका परिवार पैसे कमाने के चक्कर में उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में जा बसा |
रिचर्ड हैरिसन अपने दौर के बहुत बड़े गिरवी दलाल थे | उन्होंने अपने बेटे और पोते
के साथ एक गिरवी की दुकान खोली जो की देखते देखते ही बहुत बड़ी व मशहूर हो गयी |
हैरिसन का जन्म वर्जिनिया के एक बहुत ही गरीब घराने में हुआ था | रिचर्ड जब छोटे
थे तब उनका परिवार पैसे कमाने के चक्कर में उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में जा बसा |
रिचर्ड एक गरीब घराने से तलूक रखते थे जिसका असर उनकी पढाई पे भी पड़ा जिस वजह
से उन्हें अपनी पढाई छोडनी पड़ी | अपने परिवार को आर्थिक रूप से मद्द करने के लिए
उन्होंने 14 साल की उम्र में ही एक स्कूल बस चलाना शुरू किया जो की उन्ही के घर
खाड़ी होती थी | उस बस को चलने के लिए उन्हें हफ्ते के 6-7 डॉलर मिलते थे |
ऐसे ही उम्र बढती गयी और वह इसके साथ और भी कुछ छोटे छोटे काम करने लगे | जब
वह करीब 16 साल के थे तब उन्होंने एक डांस क्लब जाना शुरू किया जहाँ उनकी मुलाकात
उनकी होने वाली पत्नी से हुई जिनका नाम जोआन रहुई था जो की एक जज की बेटी थी |
इसके बाद 1960 में इन दोनों ने शादी कर ली | शादी से कुछ वक़्त पहले ही हैरिसन ने
एक गाड़ी चुरायी थी जिस केस में उन्हें जज ने दो रास्ते दिए या तो वो जेल जाये या
फिर मिलिट्री में लग जाये | हैरिसन ने मिलिट्री को चुना | शादी के एक साल बाद ही
उन्हें एक बेटा हुआ |
जिसके बाद उन्होंने करीब 20 साल मिलिट्री और नेवी में काम किया जिस दौरना
उन्होंने 4 जहाजो में काम किया | इस बीच उनके बेटे ने जमीन के खरीद व बेच का काम
शुरू किया जिसमें उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ और उन्हें वो बिज़नस बंद करना पड़ा |
इस बिज़नस के बंद होने के बाद वह सब लॉस वेगास में जा के बस गए जहाँ इन्होने एक
सामान गिरवी रखने की दुकान खोली जिसमें ज्यादातर सोने चांदी के गहने ही होते थे |
जब इनका काम अच्छा चलने लगा तो इन्होने अपनी दुकान को एक बड़ी दुकान में शिफ्ट
कर दिया और साथ में पुराने सामान की खरीद व बेचने की भी सरकार से अनुमति ले ली |
जिसके बाद इनकी दुकान का कार्यक्रम ‘PAWN STARS’ HISTORY CHANNEL पे भी आने
लगा जिसका इनके बिज़नस पे बहुत असर पड़ा | जहाँ दिन के 60 ग्राहक आते वही अब इनके
पास दिन के 700 ग्राहक आने लगे | जैसे जैसे यह कार्यक्रम आगे बाड़ा इसने नाम कमाना
शुरू कर दिया और यह चैनल का सबसे लोक प्रिये कार्यक्रम बन गया |
Our Travelling Blogs
Unexpected Experience in Manali
Follow our Travelling Page on Social Platforms
Instagram: https://www.instagram.com/travelling_bot/
Facebook: https://www.facebook.com/bot.travelling
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCKvwFLe30tzWNBkT1gSMitQ
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन पंचम दा - राहुल देव बर्मन और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार। ।
ReplyDelete