आज के इस दौर में वक़्त और ज़माना बहुत ही तेज़ी से बदल रहे है | और अगर आपने अपने आप को इस बदलते वक़्त के साथ नहीं ढाला तो आप इस आधुनिक युग में काफी पीछे रह जायेंगे | इस युग में आज के समय पे सभी काम इंटरनेट पे बड़े ही आराम से हो रहे है तो फिर पैसो का लेन देन कैसे पीछे रह सकता है |
आज के इस दौर में वक़्त और ज़माना बहुत ही तेज़ी से बदल रहे है | और अगर आपने
अपने आप को इस बदलते वक़्त के साथ नहीं ढाला तो आप इस आधुनिक युग में काफी पीछे रह
जायेंगे | इस युग में आज के समय पे सभी काम इंटरनेट पे बड़े ही आराम से हो रहे है
तो फिर पैसो का लेन देन कैसे पीछे रह सकता है |
इस पैसे के लेन देन को और सुखद बनाने के लिए सरकार और बैंकों मिल कर कई सारी
नई योजनाए लाते रहते है | जैसे की पहले Debit Card और Credit Card जिससे की
दुकानों और शोरूमों में पेमेंट करना आसन हो गया | उसके बाद Internet Banking आया
जिससे की बिना कार्ड के ही पेमेंट हो जाती थी | उसके बाद आया e-wallet का जमाना
जिसमें की Paytm, Freecharge, PhonePe और भी बहुत सारी apps ने नाम और पैसा दोनों
ही कमाया |
और अब इस छेत्र में सरकार और बैंकों ने मिल कर एक और नया तरीका निकला है जिसका
नाम है UPI (Unified Payments Interface) जो की NPCI (National Payments Corporation
of India) के नियमो अनुसार काम करता है | यह सबसे नया और सबसे बेहतर तरीका है किसी
भी तरीके का पेमेंट और transaction करने के लिए | इस तरीके को बढावा देने के लिए
सरकार ने अपना app भी निकला है जिसका नाम है BHIM (Bharat Interface for Money). इसी
मुहीम का सपोर्ट करते हुए गूगल ने भी एक app निकला TEZ. साथ में सारी e-wallet
apps ने भी इस तरीके को apps में शामिल कर लिए है |
UPI को इस्तेमाल करना बहुत ही आसन हैं | इसके लिए आपको बस अपने बैंक अकाउंट से
जुड़े हुए मोबाइल नंबर को इस app में डालना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP
आयेगा जिसको डालते ही आपको आपकी UPI ID मिल जाएगी | इस ID के मिलते ही आप किसी भी
ऑनलाइन पेमेंट में इसको प्रयोग कर सकते है |
जैसा की अब बैंकों ने यह जरुरी कर दिया है की आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड
को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराये, इस
चीज़ का फायदा भी UPI से पेमेंट करने पे मिलता है |
जैसे की अगर आपको किसी को
पेमेंट करना है और आप उस व्यक्ति का आधार नंबर जानते है तो सिर्फ उस व्यक्ति का
आधार नंबर डालते ही उस व्यक्ति का नाम और अकाउंट नंबर आ जायेगा और एक बटन दबाते ही
आपका पैसा उस व्यक्ति के पास ट्रान्सफर को जायेगा |
पैसे के लेन देन के इस तरीके को सभी कंपनीयों ने और बैंकों ने सपोर्ट किया है
| साथ ही इससे कैशलेस पेमेंट में भी बढावा होगा और साथ ही Make In India और
Digital India कैंपेन को भी बढावा मिलेगा |
COMMENTS