Whatsapp आज के समय में उपयोग किये जाने वाले messengers में से एक नहुत ही अच्छा messenger है | जिससे की हम पुरे world में किसी से भी chat कर सकते है अगर हमारे पास उसका person का contact no. या mobile no. हो | आज के modern world में जहाँ ज्यादातर काम smartphone पे ही हो जाते है वहां whatsapp की किमत और बड जाती है |
Whatsapp आज के समय में उपयोग किये जाने वाले मैसेंजर में से एक बहुत ही
अच्छा मैसेंजर है | जिससे की हम पुरे विश्व में किसी से भी बात कर सकते है अगर
हमारे पास उस व्यक्ति का contact no. या mobile no. हो | आज के आधुनिक युग में
जहाँ ज्यादातर काम स्मार्टफ़ोन पे ही हो जाते है वहां whatsapp की किमत और बड जाती
है |
इस मैसेंजर में न सिर्फ हम किसी से बात कर सकते है बल्कि उसे अपनी फोटो,
विडियो, contact no. और अब तो उसमें हम डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है | जिससे की यह
messenger की किमत और बड जाती है | इसके नए नए features लोगो को बहुत ही प्रभावित
करते है और इसे इस्तेमाल करने पर मजबूर कर देते है | इसके इस्तेमाल से हमारे काफी
काम बहुत ही आसानी से हो जाते है और कुछ के लिए हमे मेहनत करनी पड़ती है|
इस messenger ने कुछ समय पहले अपना एक नया फीचर launch किया था जो की इसे को
update करके हासिल किया जा सकता है | इस फीचर का नाम है End To End Encryption इस
फीचर के आते ही इसमें में एक बहुत बड़ा बदलाब हुआ | जहाँ पहले इस messenger पे किया
हुआ हर message पहले एक Server से होके गुजरता था वही इस feature के अ जाने से अब
इस messenger के messages बिना server पे जाये सीधा receiver के पास पहुंचा करेंगे
जिसका का मतलब है की अब आपके messages न ही कोई पड़ पायेगा न ही कोई देख पायेगा |
बस अपने जिसको message भेजा है वही उस message को पड़ पायेगा |
पहले जब यह feature whatsapp ने introduce नहीं किया था तो सभी messages जो की इस पे हम भेजते थे वोह एक server पर होक जाते थे फिर receiver के पास
पहुँचते थे | जिससे की हमारे messages को हैक करने के chances काफी होते थे | साथ
ही हमारी personal information भी खतरे में रहती थी | क्योंकि अगर हम अपनी कोई भी
personal information messages में किसी को send करते है तो हो सकता है की कोई
हमारी chat को हैक करके हमारी personal information का गलत फायदा उठा ले |
पहले जब यह feature नहीं था तो government भी server को ट्रैक कर सकती थी
जिससे की कई वारदात होने से रह गयी थी | काफी माफिया भी इसी वजह से पकडे गए थे
क्योंकि उनके messages को government ने ट्रेस करके उन्हें पकड़ा था |
पर जब से यह नया feature आया है तब से whatsapp पे government का कोई control
नहीं है क्योंकि यह messages अब किसी भी server पर अये बिना ही receiver तक पहुँच
जाते है |
इसी बात को लेकर काफी government एजेंसीज की मुश्किलें बड गयी है क्योंकि
whatsapp पे अब क्राइम धीरे धीरे बड रहा है | और एजेंसीज कुछ भी नहीं कर प् रही है
|
पर एक तरीके के से देखा जाये तो whatsapp ने अपने customers को एक feature भी
दिया है जिससे की users अब chat करते वक़्त ज्यादा comfortable रहते है क्योंकि
उन्हें पता होता है की उनकी बातें अब सिर्फ वही सुन सकते है |
COMMENTS