एक रुपए की किमत क्या होती है यह शायद आज कोई नहीं समझता पर इससे जो लोग Crorepati बन जातें है वो जन के आप असमंजस में पड़ जायेंगे और जब आपको यह पता चलेगा की वोह crorepati हमारे 1-1 से बने है तो शायद हमे 1 रुपए की किमत पता चलेगी |
एक रुपए की किमत क्या होती है यह शायद आज कोई नहीं समझता पर इससे जो लोग
Crorepati बन जातें है वो जान के आप असमंजस में पड़ जायेंगे और जब आपको यह पता चलेगा
की वो crorepati हमारे 1-1 रूपय से बने है तो शायद हमे 1 रुपए की किमत पता चलेगी |
यह बस एक बिज़नस करने का तरीका होता है की दुकानदार सामान की किमत के साथ साथ
उस 1 रुपए से भी अपना profit कर लेता है | जब भी हम लोग किसी भी ब्रांडेड शोरूम
में जाते है तो वहां के सामानों पे किमत कुछ इस प्रकार लिखी होती है 299, 399,899,
1599 और इसी प्रकार की किमत लिखी होती है हर सामान पर इससे
सामान बेचने वाली company को बहुत फायदा होता है |
जब भी हम उस दुकान से कोई भी सामान लेते है तो हम उसे रुपए राउंड ऑफ करके देते
है जैसे की 299 की जगह 300 399 की जगह 400 | इसी से सामान बेचने वाली company
फायदा उठाना चालू करती है | उसे उस 1 रुपए का हिस्साब कहीं नहीं देना पड़ता है|
जिसका मतलब होता है की वो 1 रुपए उसकी जेब में गया जिसका उसे किसी को हिसाब नहीं
देना होगा | एक तरह से वो 1 रुपए black money बन जाता है | जिसका की दुकानदार को
कोई भी हिसाब सरकार को नहीं देना होता है |
उसी तरह रोज कितने ही ग्राहकों के 1 रुपए को जोड़ के दुकानदार की कितने कमाई हो
जाती होगी और उसपे भी अगर कोई bill न ले तो उस 1 रुपए के साथ बाकी के पैसे भी
दुकानदर के पास चले जाते है |
इनही छोटी छोटी चोरियों से black money इकाठृ होता रहता है और वो दुकानदार और
आमिर होता रहता है |
अगर हम एक दुकानदार की ही बात करें तो अगर वो दिन में 20 ग्राहकों से भी 1
रुपए फालतू लेता है तो 1 दिन के उसके 20 रुपए हो जाते है और फिर 1 महीने के 600 और 1 साल के 7200 रुपए
जो की उसकी black money होती है जिसका की उसे किसी को कोई हिसाब नहीं देना पड़ता है
|
इसी लिए जब भी आप कोई ऐसा सामान ले जिसकी किमत कुछ ऐसी हो तो दुकानदार से मांग
कर ले पर अपना वो एक रुपए जरुर वापस ले| इसे देश में कला धन रोकने में आसानी होगी
साथ में शायद आप भी अपने उस एक रुपए को जोड़ जोड़ कर crorepati बन जायें|
Our Travelling Blogs
Unexpected Experience in Manali
Follow our Travelling Page on Social Platforms
Instagram: https://www.instagram.com/travelling_bot/
Facebook: https://www.facebook.com/bot.travelling
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCKvwFLe30tzWNBkT1gSMitQ
एक दम सही कहा। जागरूक और सचेत करता हुआ एक बेहतरीन लेख। सादर।।
ReplyDeleteBaht baht dhanyavad
Deleteभाई अपने ब्लॉग पर ब्लॉगर का फ़ालोवर वाला विजेट लगाएँ ताकि आप के ब्लॉग को फॉलो कर उस की फीड अर्जित करने में पाठकों को आसानी हो |
ReplyDeleteजी बिलकुल भाई शिवम् मिश्रा मै जरुर widget add करूँगा
DeleteThanks for the information :)
ReplyDelete