आज कल हर किसी के पास computer या laptop होता है | जो की हर कोई संबाल के इस्तेमाल करता है | पर ऐसा देखा जाता है की जैसे जैसे computer पुराना होता जाता है उसकी processing स्पीड कम होने लगती है | कुछ लोग कहते है processor ख़राब होने लगा है कुछ कहते है कि computer की ram कम है| पर ऐसा नहीं होता है | क्योंकि जब आपका computer नया आया था तब भी उसमें वही processor था और वही ram थी पर तब तो वोह बहुत ही आराम से चलता रहता था कभी भी hang नहीं होता था |
आज कल हर किसी के पास computer या laptop होता है | जो की हर कोई संबाल के इस्तेमाल
करता है | पर ऐसा देखा जाता है की जैसे जैसे computer पुराना होता जाता है उसकी
processing स्पीड कम होने लगती है | कुछ लोग कहते है processor ख़राब होने लगा है
कुछ कहते है कि computer की ram कम है| पर ऐसा नहीं होता है | क्योंकि जब आपका
computer नया आया था तब भी उसमें वही processor था और वही ram थी पर तब तो वोह
बहुत ही आराम से चलता रहता था कभी भी hang नहीं होता था |
जैसे जैसे आपका computer पुराना होने लगता है वैसे वैसे उसकी hard disk की
efficiency कम होने लगती है जिसकी वजह से computer की drives खुलने में time लगता
है | और उसी वजह से हमारे software भी स्लो वर्क करते है | जिस वजह से लोग कहते है
window ख़राब होने लगी है या computer का processor ख़राब हो रहा है तभी आपका
computer इतना स्लो चल रहा है | पर ऐसा कुछ नहीं होता है |
जब हमारा computer पुराना होने लगता है तो उसके साथं हमारी computer की hard
disk भी पुरानी होने लगती है| जिसे हम computer की language में कहते है hard disk
का Fragmented होना | जैसे जैसे आपकी hard disk fragmented होती जियेगी वैसे वैसे
आपका computer स्लो और hang होना चालू हो जायेगा | और ज्यादातर ऐसा देखा गया है की
जिस drive में windows install होती है वही drive सबसे ज्यादा fragmented होती है
जिसकी वजह से ही computer स्लो होने कगते है |
इस problem को सही करने के लिए hard disk को defragment करना बहुत जरुरी
होता है | अगर आपकी hard disk ज्यादा लम्बे समय के fragmented रहेगी तो आपकी hard
disk permanently fragmented हो सकती है इस लिए जरुरी होता है की अप अपने computer
की maintenance करे | अगर आप अपने computer को रेगुलर इंटरवल पर defragment करते है
तो आपके computer की efficiency सालो बाद भी वैसी ही बनी रहेगी |
Hard Disk को defragment करने के लिए वैसे तो बहुत सरे software नेट पर पड़े
हुए है पर बेहतर होता है की अगर आप windows के tools को use करके ही अपनी disk को
defragment करें |
Hard Disk को defragment करना बहुत ही आसन है | इसके लिए किसी भी तरह के कोई
internet कनेक्शन की जरुरत नहीं होती है इसका tool control panel में ही मौजूद
होता है बस हमें उसे use करने की जरुरत होती है |
अपनी Disk को defragment करने के लिए सबसे पहले आपको अपने computer में
control panel खोलना होगा |
control panel खुलने के बाद आपको System and securities में जाना पड़ेगा |
उसमें आपको Administrative tools में दिख रहे Defragment एंड Optimize your
Drives पे click करना है |
उसपे click करते ही एक नई window खुलेगी | जिसमें आप अपनी ड्राइव्स को Analyse
कर सकते है की वो कितने ज्यादा fragmented है|
और जब Analyse हो जाये तो आप उसको defragment कर सकते है उसमें आपको पता चल
जायेगा की आपकी disk कितने जायदा fragmented है |
और जब आप एक बार अपनी सारी drives को Optimize कर ले तो अपने computer को एक
बार Restart कर ले |
Restart होने के बाद आपका computer फिर से अपने पुराने तरीके से काम करने
लगेगा |
COMMENTS