AIIMS (ALL INDIA INSTITUTE of MEDICAL SCIENCE) जिसके बारे में शायद पूरा देश ही जनता होगा | यह हमारे देश का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध hospital है जिसके करीब हजारो लोग अपना इलाज करने आते है | और लगबग हजारो लोग ही अपना इलाज सफलता पूर्वक करके जाते है | इस संस्थान की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ कभी doctor मरीज़ को देखने के लिए मना नहीं करता हैं |
AIIMS (ALL INDIA INSTITUTE of MEDICAL SCIENCE) जिसके बारे में शायद पूरा देश
ही जनता होगा | यह हमारे देश का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध hospital है जिसके करीब
हजारो लोग अपना इलाज करने आते है | और लगबग हजारो लोग ही अपना इलाज सफलता पूर्वक
करके जाते है | इस संस्थान की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ कभी doctor मरीज़ को
देखने के लिए मना नहीं करता हैं |
पहले लोगो का मना यह था की AIIMS में अपना इलाज वही लोग करा सकते है जिनकी इस
संस्थान में कोई भी जन पहचान है | पर जैसे जैसे वक़्त बदला वैसे वैसे लोगो की
मानसिकता बदली और लोगो ने यह जाना की इस hospital में अपना सफलता पुवक इलाज कराना
इतना भी मुश्किल नहीं है | यह बात है मानाने वाली है की अगर अपने AIIMS में इलाज
कराना है तो थोड़ी लम्बी लाइनों का सामना तो करना ही पड़ेगा |
पर जब से मोदी जी की सरकार आई तब से इस बात पे भी गौर किया गया की जो लोग पहले
से ही मरीज़ है वोह लोग इतनी लम्बी लाइनों का सामना कैसे करते होंगे और जो लोग पहले
से ही मरीज़ है उनकी इन लाइनों में लग लग कर और भी बुरी हालत हो जाती होगी | तब इस
समस्या को हाल करने का जिमा उठाया देश की एक बड़ी company ने TATA CONSULTANCY
SERVICES ने जिसने इस संस्थान का नक्शा ही बदल के रख दिया है |
अब AIIMS की लगबग सबसे बड़ी OPD (OUT PATIENT DEPARTMENT) माने जाने वाली
RAJKUMARI AMRATKAUR OPD को पूरी तरह online कर दिया गया है साथ में MEDICINE OPD
को भी online कर दिया गया | इन OPD में आने वाले सभी department का registration
के लिए एक अलग chamber बनाया है जो की डॉ
राजेंद्र प्रसंद center फॉर eye के पास है | जिसके अन्दर एक बड़ा सा वेटिंग हॉल है
और साथ में कई सरे काउंटर्स जहाँ पे पेशेंट एके अपना registration आराम से करा
सकते है |
अब आप जब अपनी अपनी opd में जायेंगे तो आपको अभूत ही कम भीड़ मिला करेगी पहले के मुकाबले क्योंकि अब
registration की सारी lines निचे ही लगती है | तो opd floors पे कम भीड़ रहती है |
इससे पेशेंट को काफी आराम मिला है | एक अंदाज़े के मुताबिक इस transformation से
करीब 3 करोर लोगो को फायदा मिला है | और यह सब काम प्रधान मंत्री जी की make इन India और Digital India scheme के
अन्दर हुआ है |
अब आपको पुरे संस्थान के अन्दर कई सरे ऐसे volunteers मिल जायेंगे जिनसे की अप
किसी भी तरह की सहयता मांग सकते है | सभी volunteers ने नीले रंग की t शर्ट पहनी
हुई होगी और सबके t शर्ट पे एक बैच लगा होगा |
इस के साथ ही अपना registration घर बेठे भी कर सकते है और अपना appointment भी
घर बेठे ले सकते है | यह सब काम भारत को डिजिटल बनाने के लिए किये जा रहे है ताकि
रिश्वत, घूसखोरी, और करप्शन को खत्म किया जा सके |
COMMENTS