Aadhaar Card एक ऐसा पहचान पत्र है जो की पुरे भारत में वेध है| यह भारतीय सरकार द्वारा जरी किया हुआ ऐसा कार्ड है, जो की पुरे देश में किसी भी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे कोई भी पहचान पत्र की तरह लेने से मना नहीं कर सकता और यदि लेने से मन करता है तो यह एक दंडनीय अपराध है | अब लोग Aadhar Card बनवा लेते है पर कभी कबार उसमें कुछ changes करने पड़ते है जसे कि Name Correction, D.O.B. correction, Mobile No. Change, address Changes
Aadhaar Card एक ऐसा पहचान पत्र है जो की पुरे भारत में वेध है| यह भारतीय सरकार द्वारा
जरी किया हुआ ऐसा कार्ड है, जो की पुरे देश में किसी भी जगह इस्तेमाल किया जा सकता
है और इसे कोई भी पहचान पत्र की तरह लेने से मना नहीं कर सकता और यदि लेने से मन
करता है तो यह एक दंडनीय अपराध है |
अब लोग Aadhar Card बनवा लेते है पर कभी कबार उसमें कुछ changes करने पड़ते है जसे कि Name Correction, D.O.B. correction, Mobile No. Change, address Changes.यदि आप aadhar कार्ड centre पे जाकर इन सब में correction करते है तो आपका Updated aadhar card आने में कम से काम 2 महीने लग जाते है | जो की काफी लम्बा समय होता है | और अगर अप Online correction करते है तोह आपका अपडेटेड aadhar card 1 हफ्ते की अन्दर ही आ जाता है जिसे की आप Download करके Print करवा सकते है और वोह भी उसी Card की तरह काम करेगा जो की post से आपके घर अत है | और Online Download करने के बाद भी 3 महीने के अन्दर आपका aadhar card आपके घर post से आ जाता है |
अब लोग Aadhar Card बनवा लेते है पर कभी कबार उसमें कुछ changes करने पड़ते है जसे कि Name Correction, D.O.B. correction, Mobile No. Change, address Changes.यदि आप aadhar कार्ड centre पे जाकर इन सब में correction करते है तो आपका Updated aadhar card आने में कम से काम 2 महीने लग जाते है | जो की काफी लम्बा समय होता है | और अगर अप Online correction करते है तोह आपका अपडेटेड aadhar card 1 हफ्ते की अन्दर ही आ जाता है जिसे की आप Download करके Print करवा सकते है और वोह भी उसी Card की तरह काम करेगा जो की post से आपके घर अत है | और Online Download करने के बाद भी 3 महीने के अन्दर आपका aadhar card आपके घर post से आ जाता है |
Aadhaar Card Online Update
करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास आपका वोह फ़ोन नंबर होना चैउए जो अपने
aadhar कार्ड बन वाते समय दिया था क्योंकि उस नंबर पर एक OTP (one Time
Password) आयेगा उसके बिना आपका aadhaar card update नहीं होगा| इसके साथ ही आपके
पास आपका आपके वोह document होने चाइये जिनके verification होने के बाद
आपका aadhaar card update होगा | इसके साथ ही आपका जो भी document ऑनलाइन
Upload होंगे वोह सभी Self Attested होने चाइये और उनका साइज़ 2 MB से काम
होना चाइये |
1 सबसे पहले अपने computer पे Internet
Browser ओपन कीजिये और उसपर Aadhaar सर्च कीजिये|
2 सर्च option में से update Data – residental
Portal पर click करें|
3 उसके बाद जो पेज खुले उस पर update
data पर click करें
4 उसके बाद एक SSUP का पेज
खुलेगा जिसपे आपको निचे एक लिंक दिखेगा जिसपे लिखा होगा Click Here आपको online
वाले पे click करना होगा |
5 उसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर आपको
आपका aadhaar no. डालना है और एक capatcha डालना है |
6 इसके बाद पेज आपसे OTP मागेगे जो की आपके Registered mobile no. पे आयेगा और
जो की 15 मिनट के लिए ही valid होगा |
7 जब अप सही OTP दाल देंगे तोह पेज
आपसे पुन्चेगा की आपको किस चीज़ में correction करना है |
8 जिस भी चीज़ में correction करना हो
उसपर tick कर दे और proceed करें | फिर आपके पास एक पूरा फॉर्म खुल के आयेगा आपको
जो करेक्शन करना है अप्प कर दी जिए उसके बाद proceed करें|
9 अगले पेज पे वोह आपसे एक बार दुबारा सब देखने की लिए कहेगा और अगर सब सही हो
तोह आगे proceed करें |
10 अब वोह आपसे document अपलोड करने को कहेगा जो की 2 MB से बड़े नहीं होने
चाइये|
अगर आपके नाम में कोई correction है
तोह आपको इनमें से कोई एक document submit करना होगा |
अगर आपके D.O.B में कोई correction है तोह आपको इनमें से कोई document अपलोड
करना पड़ेगा |
अगर आपके Address में कोई change है तोह आपको इनमें से कोई document अपलोड
करना पड़ेगा |
11 document अपलोड होने के बाद अप उस पेज को submit कर दीजिये |
12 submit करनें के बाद वोह आपसे पुंचेगा की आपको कोंसे एजेंट से correction
कराना है Ageis य Karvi , दोनों के ही चार्ट दिए होंगे की कोनसा agent कितने दिन
में correction करता है फिओर आप अपने हिस्साब से अगेंन्त चुन की सबमिट कर दीजिये|
13 सब submit करने के बाद पेज से आपको एक URN No. मिलेगा जो की आपके फ़ोन पे भी
आयेगा |
14 उस URN No. से आप अपने aadhaar कार्ड का status check कर सकते है |
Hi
ReplyDeleteAadhar Self Service Update Portal
ReplyDelete