आज की modern generation में Smartphones और Laptops ज्यादातर सभी के पास होते ही है | जब कोई नया laptop लेता है तोह उसे बड़े संभल के रखता है | पर वक़्त के साथ साथ laptop की efficiency कम होने लगता है | वोह hang होने लगता है | और साथ ही shut down होने में time लेने लगता है | और Start होने में भी time लेता है और start होने के बाद काफी देर में रेस्पोंसे देना चालू करता है | जरुरी नहीं है की आपका laptop 1-2 साल बाद ही ऐसा करना चालू करे यह सब problems नए laptop में भी आ सकती है|
आज की modern generation में Smartphones और Laptops
ज्यादातर सभी के पास होते ही है | जब कोई नया laptop लेता है तोह उसे बड़े संभल के
रखता है | पर वक़्त के साथ साथ laptop की efficiency कम होने लगता है | वोह hang
होने लगता है | और साथ ही shut down होने में time लेने लगता है | और Start होने में भी time लेता है और start होने के बाद
काफी देर में रेस्पोंसे देना चालू करता है | जरुरी नहीं है की आपका laptop 1-2 साल
बाद ही ऐसा करना चालू करे यह सब problems नए laptop में भी आ सकती है| इसकी
एक ख़ास वजह होती है | जो की आपके laptop में installed softwares की वजह से होता
है |
Generally हम सभी अपने सारे software Windows वाली Drive में ही install
करते है| जिससे windows की efficiency पर फरक पड़ता है और windows की
processing Slow होने लगती है| और अगर आपकी windows वाली Drive
ज्यादा भरी हुई होगी तोह भी windows की processing स्लो हो जाएगी |
इस लिए कहबी भी अपने laptop की
windows वाली drive ज्यादा नाह भरने दे और उसे जितना हो सके उतना खली रखे इसे आपकी
windows अच्छी तरह वर्क करेगी और आपका laptop कम hang करेगा | और जहाँ तक
बात है स्टार्ट उप की तोह उसके लिए आपको एक बहुत ही छोटा सा और आसन सा काम करना
पड़ेगा, जिससे आपके laptop के सरत उप पे बहुत Effect पड़ेगा |
अपने laptop के सरत उप को improve करने के लिए आपको अपने laptop का एक तोह
Desktop को थोडा खली करना पड़ेगा क्योंकि जो भी files desktop पर होती है वोह
windows drive में present होती है | इसलिए कोशिश करें की अपने desktop पर कोई मभी
heavy file नाह रखे|
इसके साथ ही अपने laptop में task Manager खोले | task मेनेजर खोलने की लिए
अपने Task Bar पर right click करिएँ और उसमें task manager सेलेक्ट करें |
जब भीं हम task manager खोलते है तोह वोह हमे वोह अप्प्स शो करता है जो हमने खोल
राखी होती है | पर उस time हमे उन apps से कोई मतलब नहीं होना चाइये | task
manager में निचे की साइड एक option आता है More details उसपे click करें |
जब आप उसे ओपन करेंगे तोह उसमें ऊपर की साइड एक option दिखाई देगा Sartup उसपे
click करें | उसपे click करने के बाद आपको पता चलेगा की किन apps के वजह से आपका
laptop इतने slow ओपन हो रहा था |
इसके बाद आपको जो apps ऐसा लगे की इनकी जरुरत आपको laptop स्टार्ट करते
ही नहीं है उन्हें Disable कर दे|
यह सब अकरने की बाद ऊपर आ रहे performance
option पे click करें उसपे click करके पता चलेगा की आपकी laptop की performance
कितने बड गयी है उसमें आप यह भी देख सकते है की आपकी कोंसी app कितना data use कर
रही है और कितने Ram, इससे आपको अपने laptop के बारे में बहुत सी नयी बातें
जानने को मिलेंगी|
Our Travelling Blogs
Unexpected Experience in Manali
Follow our Travelling Page on Social Platforms
Instagram: https://www.instagram.com/travelling_bot/
Facebook: https://www.facebook.com/bot.travelling
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCKvwFLe30tzWNBkT1gSMitQ
COMMENTS