जब भी कोई नया फ़ोन लेता है तोह सोचता है की इस फ़ोन की बैटरी कितना चलेगी| Normal फ़ोन की Battery 1000 से 1100 charging cycles होती है| phone की battery इतनी ही बार Charge होती है और इतनी ही बार discharge होती है | फ़ोन जब एक दो साल पुराना हो जाता है तोह लोग कहते है की फ़ोन की Battery जल्दी खत्म हो रही है इसकी वजह battery के अंदर charging Reactions का रेट कम होना होता है | battery जब अपनी 1000 से 1100 कम्पलीट cycles पूरी कर लेती है तब वोह जल्दी discharge होने लगती है जिसका एक Negative Effect फ़ोन की performance पे भी होता है| और फ़ोन अपने functions properly नहीं कर पता है |
How to Extend your Mobile Battery
Life
जब भी कोई नया फ़ोन लेता है तोह सोचता है की इस फ़ोन की बैटरी कितना चलेगी|
Normal फ़ोन की Battery 1000 से 1100 charging cycles होती है| phone
की battery इतनी ही बार Charge होती है और इतनी ही बार discharge
होती है | फ़ोन जब एक दो साल पुराना हो जाता है तोह लोग कहते है की फ़ोन की Battery
जल्दी खत्म हो रही है इसकी वजह battery के अंदर charging Reactions का रेट
कम होना होता है | battery जब अपनी 1000 से 1100 कम्पलीट cycles
पूरी कर लेती है तब वोह जल्दी discharge होने लगती है जिसका एक Negative Effect
फ़ोन की performance पे भी होता है| और फ़ोन अपने functions properly नहीं कर पता है
|
अगर आप चाहते है की आपके फ़ोन
battery लम्बे समय तक चले तोह तोह अपनी battery को पूरा चार्ज और कोशिश करें की जब
battery पूरी तरह चार्ज हो जायें तोह फ़ोन को Charger से disconnect
कर दे | और फ़ोन को जब use करें तोह कोशिश करें की battery को पूरी तरह खत्म करें
या जब battery 10% या उससे कम बचेर तभ उसे charging पे लगाये इससे आप battery की
एक पूरी cycle use कर पाएंगे और अगर आप उसे 60%-70% चार्ज करके 20%-30% battery
खत्म होने पर ही उसे charging पे लगा देते है तोह वोह पूरी एक cycle हो जाती है|
तोह इस तरह आप एक cycle में केवल 40%-50% battery ही use कर पाएंगे| इससे एक तोह
आप अपनी battery की पूरी charging use नहीं कर पाएंगे और आपकी battery की 1
complete cycle भी use हो जायेंगे|
आज कल जो फोंस market में अ रहे है उनमें Lithium LI ION battery होती
है जिसके लाइफ नार्मल battery से ज्यादा होती है इस तरह की एक battery की लाइफ
करीब 1300 से 1400 cycles होती है | जो की एक नार्मल battery से कही ज्यादा होती
है | एक Lithium Li Ion battery अगर 2500 MaH की होती है तोह वोह नार्मल use में 3
दिन का stand by देती है|
अगर अप चाहते है की आपकी battery लम्बे समय तक चले या आप अपनी battery की लाइफ
बदन चाहते है है तोह उसे पूरी तरह चार्ज
होने दे और use करते वक़्त जितना ज्यादा से ज्यादा हो पाए use करें | और कोशिश करें
की फ़ोन ज्यादा हीट ना हो पाए | अगर आप का फ़ोन ज्यादा हीट होता है तोह आपकी battery
की लाइफ काम हो जाती है और आपका फ़ोन hang भी होने लगता है| इसलिए फ़ोन को चार्ज
करते समय ऐसे जगह रखे जहाँ फ़ोन का temperature नार्मल रहे ताकि फ़ोन ज्याद हीट ना
करे | अगर आपका फ़ोन गेम्स खेलने पर ज्यादा हीट होता है तोह उसे एक बार company के
customer care center पर लेके जायें|
COMMENTS