Facebook एक ऐसी social Networking साईट है जो की आज कल बहुत ही Popular है | इस साईट पर लोग अपना Account बनाकर world wide Facebook users से कनेक्ट हो सकते है | Facebook अपने users को बहुत सारी Facilities Provide करता है | Facebook पर लोग अपनी Photoes Upload करते है, अपने status update करते है | इसके साथ ही अगार कहीं एक साथ कुछ लोग घुमने जाते है तोह group photoes भी अपलोड करते है | साथ ही वोह photoes अगर एक दुसरे को Tag कर दिए जायें तोह उसे काफी सरे लोग एक साथ देख सकते है |
Facebook एक ऐसी social Networking साईट है जो की आज कल बहुत ही Popular है |
इस साईट पर लोग अपना Account बनाकर world wide Facebook
users से कनेक्ट हो सकते है | Facebook अपने users को बहुत सारी Facilities
Provide करता है | Facebook पर लोग अपनी Photoes Upload करते है,
अपने status update करते है | इसके साथ ही अगार कहीं एक साथ कुछ लोग घुमने
जाते है तोह group photos भी अपलोड करते है | साथ ही वोह photoes अगर एक दुसरे को Tag कर
दिए जायें तोह उसे काफी सरे लोग एक साथ देख सकते है |
जब कोई youngsters Facebook पर sign up करता है, तो एक नार्मल youngster चाहता है की उसके भी काफी सरे friends
हो Facebook पर | इसी की चलते वोह person हर किसी को friend Request भेजता
है और उस परसों की जादा friend Request कैंसिल हो जाये तोह Facebook use
temporarily Blocked भी कर देता है पर उसमे उस person का account कुछ ही
दिन में दुबारा से recover हो जाता है | पर कई बार ऐसा होता है की person
अपने account को बंद करना चाहता है | पर Facebook अपने users को खली Account
Deactivate करने का option provide करता है settings में| जो की अपना account
temporarily Delete करता है कि अगर आपको आगे जाके कभी जरुरत पड़े तोह वो दुबारा से
उसी account को reuse कर ले| पर कई बार person अपने account को Permanently Delete
करना चाहता होता है पर उसे Delete का option settings में नहीं मिलता है इसलिए
Facebook पर कई accounts ऐसे है जिन्हें कोई use नहीं करता | पर अगर आप चाहे तोह Facebook से भर निकल कर अपने account को delete कर सकते है | इससे अगर आप एक बार
अपना account delete कर देते है तोह फिर आप अपने उसी Email address य mobile no.
पे दुबारा Facebook account बना सकते है | जब आप दुबारा अपना account बनायगे तोह Facebook आपसे उस account की पुरानी कोई Inquiry नहीं करेगा की इस Email address पे पहले
कोई account था या नहीं |
Facebook account delete करना बहुत ही simple है बस आपको यह लिंक अपने address
bar में पेस्ट करना है और search करना है| आपका account delete हो जायेगा |
इसके बाद delete my account page पे click करें |
उसे फेले वोह आपका Facebook account लॉग इन करेगा और आपसे कन्फर्मेशन
लेगा की account delete कर दे या नहीं |
एक बार कांफोर्म करने के बाद आपका account 14 दिन के लिए temporarily
डीएक्टिवेट हो जायेगा और 14 दिन के बाद permanently delete हो जायेगा | फिर अगर आप
चाहे तोह उस account को दुबारा ओपन नहीं कर सकते | अगर आप तरी भी करेंगे तोह
facebook आप से कहेगा की invalid Email id और password |
COMMENTS