Laptops और computer आज सभी के पास होते है और उनसे रिलेटेड problems भी सबके laptops में होती है | किसी के laptop में कुछ और किसी के laptop में कुछ problem, सबके laptops में कुछ न कुछ problems होती ही है |
How to Delete Windows Cache and
Temporarily Files Without any Software
Laptops और computer आज सभी के पास होते है और उनसे रिलेटेड problems भी सबके
laptops में होती है | किसी के laptop में
कुछ और किसी के laptop में कुछ problem,
सबके laptops में कुछ न कुछ problems होती ही है |
एक problem जो की सबके laptops में कॉमन होती है temporarily files और cache
files की होती है जो की इन्टरनेट use करने की वजह से computer में बनने लगती है |
जिनके वजह से computer की processing स्लो हो जाती है |
computer की processing स्लो होते ही
लोग अलग अलग suggestions देने लगते है की इसमें virus आ गया है, इसकी Hard disk
में problem होने लगी है इसे service centre में लेके जाओ, इसकी files Corrupt हो
गयी है |
लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है यह सब cache files की वजह से होता है जिसकी वजह से
processing स्लो हो जाती है | और computer की performance गिर जाती है जिसकी वजह
से computer की Working काफी slow हो जाती है|
यह सब की लिए लोग कहते है की Cleaner download कर लो, यह कर लो वोह कर लो पर
उन सब से कोई फायेदा नहीं होता है और बदले में आपके computer की स्टोरेज और भरने
लगती है |
इसकी जगह हम अगर windows के tools को ही use करें तो हम काफी स्पेस फ्री कर
सकते है और अपने computer की performance को improve कर सकते है | यह बहुत ही आसन
होता है इसमें किसी भी software की जरुरत नहीं होती है और इसमें कोई data भी loss
नहीं होता है | इसे करना भी बहुत आसन होता है |
इसके लिए आपको अपने computer को ओपन करना होगा उसके बाद उसमें control Pannel
को open करें |
ओपन करने के बाद System एंड Securities को ओपन करें| अगर आपके options
Category wise distribute नहीं है तोह पहले उन्हें category wise arrange कर ले | और
फिर system एंड securities कोम ओपन करें
उसके बाद उसमें Administrative tools में से Free up disk space को ओपन करें |
click करते ही वोह आपसे पुंचेगा की किस drive को क्लीन करना है उसमें आप
windows वाली drive को select करें और ओके कर दे |
फिर वोह थोड़ी देर processing करेगा जिसके बाद वोह आपसे files को delete करने
की permission मांगेगा , और आपको select करने के लिए भी कहेगा की कोण कोण से files
delete करनी है |
आप चाहे तोह सभी पे tick कर सकते है क्योंकि उससे आपकी किसी भी personal file
पे कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा |
फिर उसमें एक option clean up system files का option भी आयेगा आप चाहे तोह
उन्हें भी क्लीन कर सकते है उससे भी आपके system पे कोई इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा न ही
आपकी किसी personal file को कोई इफ़ेक्ट पड़ेगा |
इस तरह आपकी computer की सारी temporarily files और cache files और cookies भी
delete हो जाती है जिससे आपका computer वापस अच्छे से run करने लगता है | और उसकी
processing स्पीड भी बड जाती है |
Our Travelling Blogs
Unexpected Experience in Manali
Follow our Travelling Page on Social Platforms
Instagram: https://www.instagram.com/travelling_bot/
Facebook: https://www.facebook.com/bot.travelling
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCKvwFLe30tzWNBkT1gSMitQ
COMMENTS