हम सब आज के इस modern world में computers के बहुत ही habitual हो चुके है | अगर किसी के पास laptop या computer ना हो तो उसका daily life का काम नहीं हो सकता है | क्योंकि आज कल office में, बड़ी बड़ी companies में सरे काम computers पे ही होते है| और computers अगर न हो तोह यह सब काम बहुत ही मुश्किल हो जाते है | जब की आज कल smartphones भी इतने चलन में है फिर भी computers की offices में अपनी जगह है उनके बिना कुछ होते है जो की नहीं हो सकते है | जैसे की JAVA से रिलेटेड कोई भी काम किसी भी smartphone पे नहीं हो सकता उसके लिए आपको computer चाइये ही चाइये|
हम सब आज के इस modern world में computers के बहुत ही habitual हो चुके है |
अगर किसी के पास laptop या computer ना हो तो उसका daily life का काम नहीं हो सकता
है | क्योंकि आज कल office में, बड़ी बड़ी companies में सरे काम computers पे ही
होते है| और computers अगर न हो तोह यह सब काम बहुत ही मुश्किल हो जाते है | जब की
आज कल smartphones भी इतने चलन में है फिर भी computers की offices में अपनी जगह
है उनके बिना कुछ होते है जो की नहीं हो सकते है | जैसे की JAVA से रिलेटेड कोई भी
काम किसी भी smartphone पे नहीं हो सकता उसके लिए आपको computer चाइये ही चाइये|
बहुत बार ऐसा होता है की youngsters जब computers को use करते है तो उसमें कोई
न कोई changes करते है जैसे की कभी windows 7 तोह कभी windows 8 और अब तोह
Microsoft में windows 10 भी market में लांच कर दी है | जो की काफी advance level
की है | पर कभी कभी हम जब computer या laptop को purchase करते है तोह दुकान वाला
या जिससे हम computer ले रहे होते है वोह उसमें अपनी मर्ज़ी से ही hard disk के
partitions कर देता है और अगर उससे ज्यादा पूंछो तो कहता है की अब यह change नहीं
हो सकता |
पर ऐसा नहीं होता है वोह बस काम से बचने के लिए ऐसा कहता है जबकि hard disk के
partition करना बहुत ही आसन होता है इसके लिए किसी भी software की कोई जरुरत नहीं
होती है | बस अपने computer में control panel में थोडा सा change करना होता है
जिसके बाद अप अपने computer में मन चाहे partition कर सकते है
पर partition करते वक़्त धयान से partition करे किसी भी drive के बार बार
partition करते है तो उस drive में आप windows को install नहीं कर पाएंगे |
इस लिए धयान से partition करें और हो सके तो windows वाली drive को partition
करते वक़्त touch भी न करें अगर ऐसा करते वक़्त आपकी windows ख़राब हो गयी तोह आप बड़ी
problem में अ सकते है |
hard disk म]के partition करने की लिए सबसे फेले अपने computer में control
panel खोले |
उसके बाद उसमें system एंड Securities को खोले|
उसके बाद उसमें Administrative tools में जाके Create And Format Hard Disk
Partition पे click करें|
उसके बाद एक नई window खुलेगी जिसमें आपके computer में present सारी Drives
की information आ रही होगी |
इसकें बाद आपकी कंम्पूटर में अगर कोई partition create करना है तोह आपको सबसे
फेले उतना partition बाकि drives से फ्री करना होगा | किसी भी drive से space फ्री
करने के लिए उस drive पे right click करें और Shrink पे click करें | और जितना
space आपको उस drive में से निकलना है उतना space mbs में भर दे | और apply कर दे
|
उसके बाद उस space से अप नई drive बना सकते है |
पर गक्ति से भी किसी drive को बार बार श्रिंक न करें एस अकरने से वो drive
windows के लिए बेकार हो जाती है फिर उस drive में आप कभी windows को install नहीं
कर सकते है | आप कितने भी बार computer को format कर लो उसमें नई window डाल लो
उससे कोई फायेदा नहीं होगा इस लिये धयान से partition करें |
COMMENTS